तस्वीरें: आजमगढ़ में मेधावी बच्चों को लैपटॉप बांट बोले अखिलेश- ‘BJP सरकार ने तो नहीं दिए’

यूपी तक

• 10:56 AM • 28 Oct 2021

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 अक्टूबर को आजमगढ़ में ‘मेधावी छात्र-छात्राओं’ के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण ‘सम्मान समारोह’ को संबोधित किया. इस मौके पर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 अक्टूबर को आजमगढ़ में ‘मेधावी छात्र-छात्राओं’ के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण ‘सम्मान समारोह’ को संबोधित किया.

इस मौके पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे.

अखिलेश ने कहा, “आज हम बच्चों को लैपटॉप इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि BJP सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने छात्रों को लैपटॉप देने का वादा पूरा नहीं किया.”

बकौल अखिलेश, “आज जब अखबार उठाकर देखा, तो सुना कि वो टैबलेट देने जा रहे हैं, हम उनसे जानना चाहते हैं कि साढ़े चार साल आप इन बच्चों को कौन सी टैबलेट देते रहे.”

    follow whatsapp