Amethi Crime News: अमेठी जिले में शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने नोएडा से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हांलाकि, जब पुलिस चंदन को पिस्तौल बरामदगी के लिए ले गई थी तब उसने कथित तौर पर पुलिसकर्मी का असलहा छीन भागने की कोशिश की. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर झोंका और गोली चंदन के पैर में जा लगी. इस बीच पुलिस ने चंदन और शिक्षक सुनील की पत्नी पूनम के बारे में बड़ी जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ये बताया
घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने बताया, "चंदन वर्मा ने हमारे सामने परिवार के सदस्यों की हत्या करने की बात कबूल की है. वर्मा ने बताया कि उसका पूनम के साथ पिछले 18 महीनों से प्रेम प्रसंग था. हालांकि, रिश्ते में कुछ खटास आ गई थी, जिसकी वजह से वह तनाव में रहता था और इसी कारण यह वारदात हुई.'
कौन है चंदन वर्मा?
एसपी ने कहा, "आरोपी वर्मा रायबरेली जिले का रहने वाला है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह पीड़ित के घर पहुंचा और किसी कारण से गुस्से में आ गया, जिसके बाद उसने परिवार के सभी सदस्यों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और सभी की मौत हो गई."
मालूम हो कि अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी सुनी की बृहस्पतिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पूनम ने शिकायत में लिखा था, 'अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके लिए वर्मा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.'
ADVERTISEMENT