ADVERTISEMENT
योगी सरकार 2.0 में लोगों में बुल्डोजर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अभी तक व्यापारी अपने खिलौने को बुल्डोजर का शक्ल देकर मुनाफा कमा रहे थे.
अब वाराणसी में एक दुकान मालिक ने अपने टी-स्टॉल का नाम ‘बुलडोजर बाबा टी स्टाल और गौशाला लस्सी भंडार’ रखा है.
यह अनोखी दुकान वाराणसी के बड़ालालपुर नटनियादाई इलाके में है. इस टी-स्टॉल के मालिक रामसूरत यादव सीएम योगी के जबरा फैन है.
ADVERTISEMENT