UP में राशन दुकानों पर होंगे पैन-आधार से जुड़े काम, स्टांप भी मिलेगा, जानें क्या है तैयारी

यूपी तक

• 04:39 AM • 12 Apr 2022

यूपी में राशन की करीब 80000 उचित दर की दुकानों पर सरकार ने एक कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की तैयारी की है. क्या है यह…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में राशन की करीब 80000 उचित दर की दुकानों पर सरकार ने एक कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की तैयारी की है. क्या है यह योजना? आगे की स्लाइड्स में जानिए.

दरअसल, अब राशन की दुकानों पर बनने वाले कॉमन सर्विस सेंटर पर लोग राशन कार्ड, वोटर लिस्ट में नाम, आधार कार्ड में परिवर्तन, पैन कार्ड आदि से जुड़े काम करवा सकेंगे.

इसके अलावा, यहां पर 100 रुपये का स्टांप बेचने तक की भी अनुमति होगी.

सरकार का मानना है कि इससे दुकानों पर आय-रोजगार बढ़ेगा और आम लोगों को सुविधाएं भी मिल सकेंगी.

    follow whatsapp