गाजियाबाद: चलती गाड़ी पर चढ़कर किया था डांस, UP पुलिस ने सिखाया सबक, कर दिया ये हाल

मयंक गौड़

• 01:00 PM • 02 Apr 2022

गाजियाबाद में चलती गाड़ी की छत पर डांस करने वाले युवकों से पुलिस ने कविनगर थाने में उठक बैठक लगवाई. कविनगर थाने में आरोपी युवकों…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद में चलती गाड़ी की छत पर डांस करने वाले युवकों से पुलिस ने कविनगर थाने में उठक बैठक लगवाई.

कविनगर थाने में आरोपी युवकों ने उठक बैठक लगाते हुए माफी भी मांगी.

इस दौरान युवकों ने कहा कि वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस ने इन युवकों को जेल में भी बंद किया है.

बता दें कि गाजियाबाद में शुक्रवार को एनएच-9 पर ये युवक चलती गाड़ी की छत पर डांस करते नजर आए थे.

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर 20 हजार रुपये का चालान किया था.

पूरा मामला जानने के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें-

गाजियाबाद: चलती गाड़ी पर चढ़कर युवकों ने किया डांस, इतने का चालान हुआ कि होश ठिकाने आए

    follow whatsapp