उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस फैसले के बारे में जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
15 मार्च को ट्वीट कर उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार. कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.”
इस ट्वीट के साथ लल्लू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है.
पत्र में लिखा गया है, “यूपी कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने इस चुनाव में पूरी मेहनत और लगन से पार्टी के लिए काम किया और साथ ही संगठन को ग्राम स्तर तक पहुंचाया.”
पत्र में आगे कहा गया है, “समय-समय पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया. लेकिन इस चुनाव में हमें अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा. इस हार की मैं नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”
बता दें कि 15 मार्च को विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा था.
UP चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा
ADVERTISEMENT