अखिलेश, डिंपल, शिवपाल, अफजाल… कहां से लड़ेंगे ये 2024 का चुनाव? देखिए सपा की संभावित लिस्ट

समर्थ श्रीवास्तव

04 Jan 2024 (अपडेटेड: 04 Jan 2024, 10:02 AM)

इस बीच यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के कैंप से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिनमें सपा चीफ अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव का नाम शामिल है.

UPTAK
follow google news

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. लिहाजा इसके चलते राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं. सत्ताधारी भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) से लेकर समूचे विपक्ष का फोकस उत्तर प्रदेश पर विशेष रूप से है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. जो पार्टी इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा करेगी उसकी राह दिल्ली में सत्ता पाने के लिए आसान हो जाएगी. इस बीच यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के कैंप से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिनमें सपा चीफ अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें...

ये है लोकसभा चुनाव के लिए सपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची

  1. कन्नौज से अखिलेश यादव.
  2. फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य.
  3. मैनपुरी से डिंपल यादव.
  4. आजमगढ़ से शिवपाल यादव या उनके बेटे आदित्य यादव.
  5. बदायूं से धर्मेंद्र यादव.
  6. फिरोजाबाद से अक्षय यादव.
  7. लखनऊ से रविदास मल्होत्रा या कांग्रेस प्रत्याशी.
  8. घोसी से राजीव राय.
  9. अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा.
  10. फैजाबाद से अवधेश प्रसाद.
  11. कौशांबी से इंद्रजीत सरोज.
  12. उन्नाव से अन्नू टंडन.
  13. मुरादाबाद से एसटी हसन.
  14. बस्ती से राम प्रताप चौधरी.
  15. गोरखपुर से काजल निषाद.
  16. गाजीपुर से अफजाल अंसारी.
  17. सलेमपुर से रमा शंकर विद्यार्थी.
  18. फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल.

अभी चुनाव हुए तो सपा को मिलेंगी कितनी सीटें?

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच पान की गुमटी से लेकर बड़े-बड़े दफ्तरों में यही सवाल तैर रहा है कि आखिर यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इन दिनों जनता का मूड तलाशने के लिए कई सर्वे किए जा रहे हैं. इस बीच ताजा सर्वे इंडिया टीवी-CNX का सामने आया है. इस सर्वे के यूपी के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. खबर में आगे जानिए सर्वे के आंकड़ों से क्या पता चला है.

इंडिया टीवी-CNX के आंकड़ों के अनुसार,

  • BJP- 70
  • SP-4
  • Congress- 2
  • Apna Dal- 2
  • SBSP-1
  • RLD-1
  • BSP-0

इस सर्वे के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में बंपर 70 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. वहीं, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) 4, कांग्रेस 2, अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (S) 2, ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) 1 और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 1 सीट जीत सकती है. वहीं, इस सर्वे से चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि बसपा 2024 में 2014 जैसा प्रदर्शन कर सकती है. मसलन उसे 2014 की तरह 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

    follow whatsapp