MP विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश ने जारी किया सपा का मेनिफेस्टा, जनता से किए ये 12 वादे

यूपी तक

• 09:16 AM • 17 Oct 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. एमपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच…

UPTAK
follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. एमपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) भी दमखम से चुनाव लड़ने की बात कर रही है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में अखिलेश ने 12 बड़े वादे किए हैं. आगे खबर में विस्तार से जानिए अखिलेश ने कौन-कौन से वादे किए हैं.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X'( पूर्व में ट्विटर) पर गुरुवार को पोस्ट लिखते हुए कहा, ”मध्यप्रदेश ने समाजवादी पार्टी के विधायक चुनकर सदैव एक सकारात्मक संदेश दिया है, और इस बार और भी अधिक विधायक चुनकर मप्र की जनता समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देगी. ये आशा है और जनता से ऐसा करने की अपील भी.”

अखिलेश ने किए ये वादे

पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एंव आदिवासियों (PDA) को उनका हक और सम्मान
जातीय जनगणना
आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी
पिछड़ों के 27 फीसदी आरक्षण
महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना
महिलाओं के विरूद्ध अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पॉन्स सिस्टम
मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप
रिडायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन
300 यूनिट मुफ्त बिजली
किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मुल्य
युवाओं को रोजगार की गारांटी
गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा

इससे पहले सपा ने जारी की थी उम्मीदवारों की लिस्ट

मालूम हो कि सपा ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. इनमें निवाड़ी विधानसभा से मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, भाण्डेर से डीआर राहुल (अहरिवार), धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकाम, चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोंड, सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी, बिजवार से डॉ. मनोज यादव, कटंगी से महेश सहारे और सीधी से रामप्रताप सिंह यादव को टिकट मिली है.

गौरतलब है कि एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग, जबकि 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

    follow whatsapp