Firozabad IAS Krati Raj News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घूंघट कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचीं एसडीएम (सदर) कृति राज इन दिनों सुर्खियों में हैं. बता दें कि हाल ही में कृति राज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्हें अस्पताल में तमाम तरह की अव्यव्स्था देखने को मिलीं. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है. अखिलेश यादव ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस मामले को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम कृति राज को संभलकर रहने की नसीहत भी दी है.
ADVERTISEMENT
X पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "स्वयं घूंघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखानेवाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा. नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलने वाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे."
आगे उन्होंने कहा, "सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं.' अब Expiry Date की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देनेवाली भाजपा सरकार की भी Expiry Date निकट आ गई है."
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमे से गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें सामने आ रही थीं. इसी क्रम में एसडीएम (सदर) कृति राज के पास शिकायत आई कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे हैं. इसकी जांच करने जब वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घूंघट कर लिया. अधिकारी ने साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया और व्यवस्था का जायजा लिया.
एडीएम घूंघट कर पहुंची डॉक्टर के पास
एसडीएम (सदर) कृति राज ने अस्पताल पहुंच वहां आए मरीजों और आम लोगों से बात की. जैसे ही वह अंदर दवाई चेक करने के लिए गईं तो उन्हें बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं. यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति रवैया भी खराब मिला. वहीं, एडीएम को अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं, जिसपर उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर सख्त कार्रवाई करेंगी.
ADVERTISEMENT