Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है पर सियासी गलियारों में काफी गर्मी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर शुरू हुई बीजेपी और सपा के बीच की लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा की मीडिया सेल प्रमुख ऋचा राजपूर और सपा मीडिया सेल के मनीष जगन अग्रवाल को लेकर हुए विवाद को लेकप अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि सवाल भाषा का नहीं है. आज तक जितनी भी तहरीर दी है, किसी तहरीर पर कार्रवाई हुई हो तो बताएं. इसका मतलब ये हुआ कि पुलिस को बीजेपी चला रही है.
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि मैंने पुलिस से कहा कि रिचा राजपूत ने ट्विटर पर लिखा जरूर है लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं के कहने से लिखा होगा. कोई न कोई उसके पीछे खड़ा है. इसलिए इसको माफ कर दें, आप एफआईआर जरूर दर्ज कर लें लेकिन जेल भेजना ज़रूरी नहीं है. हमारी ऐसी कोई शर्त नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग होशियारी का काम करती है, धर्म और जाति का भी रूप दे सकते हैं. किससे क्या ट्वीट करवाया इसका भी अलग खेल है.
बता दें कि ट्विटर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ऋचा राजपूत ने अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उनकी भाषा क्या है? इसलिए हमने हिंदी दिवस के दिन कहा था कि बीजेपी के लोगों को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये बीजेपी की रणनीति है कि आज किसको आगे करना है, किस जाति के व्यक्ति से जवाब दिलवाना है. ये उनका जाति के आधार पर सोच है. ये सरकार पिछड़ों को बांटना चाहती है.इनके पास जवाब नहीं है.
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और ओपी राजभर के बीच हुई थी बैठक, अब UP भाजपा चीफ ने कह दी ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT