अल्लाह ने मेरी मौत का वक्त मुकर्रर रखा है, मैं तुम्हारे मारने से हरगिज नहीं मरूंगा: ओवैसी

यूपी तक

• 11:18 AM • 04 Feb 2022

अपनी गाड़ी पर फायरिंग होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है.…

UPTAK
follow google news

अपनी गाड़ी पर फायरिंग होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है. शुक्रवार को किए इस ट्वीट में ओवैसी ने लिखा है, ”अल्लाह (s.w.t) ने मेरी मौत का वक्त मुकर्रर रखा है, मैं तुम्हारे मारने से हरगिज नहीं मरूंगा.”

यह भी पढ़ें...

इससे पहले गुरुवार को फायरिंग की घटना के बाद ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ”मेरठ और किठौर में हमारी पदयात्रा थी. मेरठ में पदयात्रा हो गई. हमने मीडिया से बात की और फिर हम किठौर गए. 3:45 या 3:50 बजे तक हमने वहां पैदल दौरा किया…वहां से दिल्ली आने के लिए जब हम पिलखुवा के पास टोल गेट पर पहुंचे, तब हमारे साथ चार गाड़ियां थीं… बड़ी धड़ाम से आवाज आई. हमने कहा कि क्या हुआ? तभी दूसरी आवाज आई. जो गाड़ी चला रहे थे उन्होंने कहा कि हमला हो रहा है… मेरे ख्याल से 3 से 4 राउंड की फायरिंग हुई.”

इस मामले में हापुड़ पुलिस ने ट्वीट कर बताया था, ”थाना पिलखुवा (हापुड़) क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी जी का काफिला गुजर रहा था, जिस पर 2 व्यक्तियों ने फायरिंग की है.”

गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI ने यूपी पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया, ”असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों से पूछताछ जारी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओवैसी के ‘हिंदू विरोधी बयानों’ से आहत होने पर यह कदम उठाया.”

घटना के बाद ओवैसी ने कहा, ”मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि वो इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच का आदेश दे. स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है.”

इस बीच न्यूज एजेंसी PTI ने बताया है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ओवैसी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया.

PTI ने अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना के बाद ओवैसी पर खतरे के स्तर का नए सिरे से आकलन किया गया. ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ के दूसरे सबसे बड़े कमांडो ओवैसी की 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. करीब 16-20 सशस्त्र कमांडो पालियों में तैनात किए जाएंगे. सड़क मार्ग से यात्रा के उन्हें एक ‘एस्कॉर्ट’ और एक ‘पायलट’ वाहन भी प्रदान किया जाएगा.

ओवैसी पर हमला: कौन है आरोपी ‘देशभक्त सचिन हिंदू’? BJP के नेताओं संग हैं तस्वीरें

    follow whatsapp