Ayodhya Ram Mandir Inauguration : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) होनी है. प्रभु श्रीराम की नगरी को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का रिएक्शन आया है. सपा प्रमुख ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर दिया है. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है.
ADVERTISEMENT
सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान.’ अखिलेश यादव को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. हालांकि सपा प्रमुख इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के साथ राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे.
आज होनी है प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि सोमवार (22 जनवरी) दोपहर को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया के VVIPs मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. राजनीति, खेल, मनोरंजन, कारोबार समेत तमाम क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं. पारंपरिक नागर शैली में बना राम मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा है. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची है और इसमें कुल 392 स्तंभ तथा 44 द्वार हैं. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र अंकित हैं.
ADVERTISEMENT