बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने सोमवार को यहां दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती आने वाले समय में विपक्षी दलों के मोर्चे में शामिल होंगी.
ADVERTISEMENT
कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बिहार समेत दूसरे राज्यों में विपक्षी दलों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता दल (यू) समान नागरिक संहिता का विरोध करेगी.
कुमार ने सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर जनता दल (यू) के कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब में विश्वास जताया कि आने वाले समय में बसपा प्रमुख मायावती विपक्षी दलों के मोर्चे में शामिल होंगी.
कुमार ने कहा, ‘‘समय आने पर सभी पार्टियां एक होंगी. सभी लोग गोलबंद होंगे.’’
उन्होंने पटना में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में मायावती के शामिल ना होने को लेकर कहा, ‘‘इंतजार कीजिए, थोड़ा वक्त दीजिए। आने वाले समय में वह भी होगा, जो आप बोल रहे हैं.’’
उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा,
”भाजपा का कोई दूसरा काम नहीं बचा है. भाजपा को केवल दूसरी पार्टियों को तोड़कर अपनी क्षमता को बढ़ाना है.”
कुमार ने इसके साथ ही कहा, ‘‘पार्टियां टूट रही हैं, टूटेंगी. उसकी चिंता नहीं करनी है. देश
के सामने चुनौती महंगाई व बेरोजगारी की है. संविधान खतरे में है. देश की सभ्यता और संस्कृति को बदलने की कोशिश हो रही है. यह महत्वपूर्ण विषय है. हम इस पर काम कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा से देश को मुक्त करने के अभियान को सफल बनाने के लिए काम जारी है.
उन्होंने भाजपा पर बिहार में विपक्षी दलों को तोड़ने का प्रयास करने को लेकर पूछे जाने पर कहा,
‘‘वे (भाजपा) सब जगह यह कर रहे हैं. तोड़कर ही बड़ी पार्टी बने हैं. इसका खामियाजा उन्हें 2024 में भुगतना पड़ेगा.’’
कुमार ने समान नागरिक संहिता पर दल के रुख को लेकर कहा कि ”यूसीसी’’ का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में नफरत का वातावरण बनाने का जो प्रयास भाजपा कर रही है, उसका देशभर में विरोध हो रहा है.
ADVERTISEMENT