Uttar Pradesh News : नगीना से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम कुमार ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर विवाद बढ़ना तय है. नगीना के नहटौर से भाजपा विधायक ओम कुमार ने कहा है कि, 'अब सबका साथ सबका विकास वाला मामला नहीं चलेगा जो वोट देगा उसी का काम होगा. एक मजहब के लोगों ने इसलिए वोट नहीं दिया कि उन्हें मोदी और योगी से गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाए. अब उनको गुंडागर्दी का लाइसेंस नहीं देने देंगे और ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा.'
ADVERTISEMENT
भाजपा विधायक ने दिया बड़ा बयान
भाजपा विधायक ओम कुमार ने सोमवार को नहटैर विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'जो आधिकारिक कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेगा, उसको जिले में नए रहने दिया जाएगा. आपको सिर्फ काम बताना है. अगर आपका काम नहीं होगा तो अधिकारी भी जिले में नहीं रहेगा.' उन्होंने आगे कहा कि, 'जो भी गुंडों का साथ देगा उसका भी इलाज गुंडों जैसा ही किया जाएगा क्योंकि उत्तर प्रदेश आदेश में योगी और मोदी की सरकार है. यहां पर गुंडो को ऐसा सबक सिखाया जाता है कि उनकी तीन-तीन पीढ़िया भी याद रखेंगी.'
चंद्रशेखर आजाद पर भी साधा निशाना
वहीं नगीना लोकसभा से चुनाव जीते चंद्रशेखर आजाद का नाम नाम लिए बिना ओम कुमार ने कहा कि, 'कुछ लोग कावड़ को रोकने की बात करते हैं. हिम्मत है तो कमल यात्रा रोक के दिखाएं. कावड़ यात्रा शुरू होगी और हम जिले में प्रवेश करने वाले एक-एक कांवड़ यात्रियों का पूरी तरह से सम्मान करेंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.'
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पहली बार नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. चंद्रशेखर आजाद को कुल 512552 वोट मिले और उन्होंने इस सीट पर 151473 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार को 361079 वोट मिले.
ADVERTISEMENT