वरुण गांधी का योगी सरकार पर तंज, ‘रात में कर्फ्यू लगाना, दिन में रैली में लाखों को बुलाना’

यूपी तक

• 07:59 AM • 27 Dec 2021

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी पार्टी की सरकार पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हमले कर रहे हैं.…

UPTAK
follow google news

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी पार्टी की सरकार पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हमले कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी सांसद वरुण ने सोमवार, 27 दिसंबर को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया. देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही चुनावी रैलियों और नाइट कर्फ्यू लगाने पर वरुण गांधी ने सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें...

वरुण ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के पास सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हैं और इसके बावजूद ओमीक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकने की बजाय चुनावी रैलियां आयोजित की जा रही हैं.

बीजेपी सांसद ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,

“रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना– यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है. उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन.”

वरुण गांधी

दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कई मामले मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. यह नाइट कर्फ्यू प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा. साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी.

आपको बता दें कि वरुण गांधी पिछले कई मौकों पर पार्टी लाइन से अलग बयान देते नजर आए हैं. इनमें किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी हिंसा, किसानों को एमएसपी की गारंटी और गन्ने का मूल्य बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल हैं.

वरुण गांधी ने कारोबारियों के लिए उठाई आवाज, ‘वसूली’ पर बोले- पैसा वापस करो, चेक मुझसे लो

    follow whatsapp