UP Political News: घोसी उपचुनाव में मिली हार और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 6 क्षेत्रों में कुल 98 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. भाजपा ने वाराणसी, रामपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर, समेत कई शहरों में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं.
ADVERTISEMENT
अवध क्षेत्र में इन लोगों को मिली जिम्मेदारी:
भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्र में इन नेताओं को बनाया जिलाध्यक्ष:
काशी क्षेत्र में इन्हें मिली जिम्मेदारी:
कानपुर क्षेत्र में देखिए किन्हें-किन्हें मिली जिम्मेदारी:
पश्चिम क्षेत्र में इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी:
ब्रिज क्षेत्र इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
सपा भाजपा को 2024 में सत्ता से बाहर कर देगी
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. बीते दिनों एक बड़ा बयान देते हुए अखिलेश ने कहा था, “साल 2022 में भाजपा ने साजिश करके समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने दी थी. इस बार भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी.”
यह कहावत काफी मशहूर है कि दिल्ली का रास्ता यूपी होकर ही गुजरता है. इसका मतलब यह है कि यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं और जिस पार्टी की इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा जीत होगी, उसकी सत्ता में आने की दावेदारी मजबूत जाएगी. ऐसे में भाजपा और सपा दोनों ही 80 में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी में जुटी हैं. वहीं, भाजपा के ये नए जिलाध्यक्ष पार्टी को आगामी चुनाव में कितना फायदा पहुचाएंगे, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
ADVERTISEMENT