UP Political News: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के आए ताजा नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शानदार प्रदर्शन रहा था. बता दें कि चार सीटों पर भाजपा जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. वहीं, अब एमएलसी की खाली छह सीटों को लेकर अब एक बार फिर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है जो विधान परिषद में पार्टी की पकड़ बढ़ाने वाला है.
ADVERTISEMENT
खास बात यह है कि इन सीटों पर मनोनीत सदस्यों का चुना जाना तय है. इसको लेकर भाजपा में कई नामों की चर्चा हो रही है. लेकिन इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि, ‘निर्धारित सीटों के लिए भी नाम जल्द तय किए जाएंगे. हम जल्द ही एमएलसी के छह पदों के नामों की घोषणा करेंगे.’
वहीं भाजपा में इन सीटों के लिए कई नामों पर भी चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा में कुछ क्षेत्रों के अध्यक्षों को एमएलसी बनाने की चर्चा चल रही है. पार्टी में इनके नाम पर मंथन भी शुरू हो गया है. एमएलसी की दौड़ में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, बृज क्षेत्र के प्रमुख रजनीकांत माहेश्वरी के नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
यूपी तक से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा,
“पार्टी हर चुनाव की तैयारी करते हुए साल भर काम करती है और संगठन हमेशा कोर वर्कर को जिम्मेदारी देता है. ये चुनाव भी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, क्योंकि यह फिर से विधान परिषद में पार्टी की संख्या को मजबूत करेगा. कार्यकर्ता हाल ही में शिक्षकों और स्नातक एमएलसी की जीत से उत्साहित हैं.”
राकेश त्रिपाठी
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी ने गोरखपुर-फैजाबाद ब्लॉक स्नातक, कानपुर ब्लॉक स्नातक, बरेली-मुरादाबाद ब्लॉक स्नातक और इलाहाबाद-झांसी ब्लॉक शिक्षक सीट पर एमएलसी चुनाव जीता है. जबकि कानपुर शिक्षक प्रखंड की सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल जीते थे. उन्होंने छठी बार एमएलसी का चुनाव जीता है.
आपको बता दें कि इन चुनावों में इन सीटों पर बीजेपी का मुकाबला सपा से था. सभी सीटों पर सपा प्रत्याशियों की बड़ी हार हुई है. इतना ही नहीं बरेली-मुरादाबाद ब्लॉक स्नातक सीट से डॉ. जयपाल, कानपुर स्नातक सीट से अरुण पाठक और गोरखपुर-फैजाबाद ब्लॉक स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने हैट्रिक बनाई है.
यूपी रोडवेज में सफर करना हुआ महंगा, अब प्रति किलोमीटर देने होंगे इतने रुपये
ADVERTISEMENT