बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने यूपी में प्रस्तावित निकाय चुनाव और 2024 के आम चुनावों की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. यूपी के आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति को मजबूती देने के लिए मायावती ने 30 दिसंबर को लखनऊ में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता, मंडल कोआर्डिनेटर, सेक्टर कोआर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, सिटी प्रेसिडेंट और बामसेफ चीफ भी मौजूद रहेंगे. पिछले कुछ दिनों में बीएसपी में होने वाली यह दूसरी बड़ी बैठक होगी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पिछले दिनों हाई कोर्ट ने निकाय चुनाव को लेकर यूपी सरकार की अधिसूचना के मसौदे को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट ने ओबीसी को आरक्षण दिए बगैर स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसके बाद मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था और सरकार पर ओबीसी व आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया था.
बसपा की बैठक का मेन एजेंडा क्या?
इस बैठक में मायावती पार्टी में चल रही गतिविधियों को रिव्यू करेंगी. इसके अलावा निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगी. 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर क्या कार्यक्रम होंगे, इसे लेकर भी विचार किया जाएगा. आपको बता दें कि बसपा इस दिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती है.
मायावती पिछले काफी समय से रोजाना जिला स्तर पर पार्टी की गतिविधियों का रिव्यू कर रही हैं. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पटेल मंडल स्तरीय बैठकों को देख रहे हैं. आपको बता दें कि बसपा की बैठक में विश्वनाथ पटेल भी मौजूद रहेंगे.
यूपी: मायावती की BSP के लिए बुरे सपनों की तरह गुजरा साल 2022, वापसी भी नहीं दिख रही आसान
ADVERTISEMENT