राहुल गांधी की इस बात को मायावती ने बताया कड़वी सच्चाई, पर पलट कर कांग्रेस को ही घेर लिया

यूपी तक

• 11:06 AM • 02 Jun 2023

Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते तीन दिनों से अमेरिकी दौरे पर हैं और उनका अमेरिका दौरा भारत में चर्चा का विषय बना…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते तीन दिनों से अमेरिकी दौरे पर हैं और उनका अमेरिका दौरा भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. अमेरिका में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर भारत में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. बीजेपी (BJP) ने पहले ही उनके बयान पर जमकर जुबानी हमला किया है. लेकिन अब पूर्व सांसद के बयान पर बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है. मायवती ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश में दलित व मुस्लिम समाज के लोगों की दयनीय दशा एक कड़वी सच्चाई है और इसके लिए कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां सभी दोषी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी हैं.’

मायावती ने कांग्रेस को ही घेरा

मायावती ने आगे कहा है कि, ‘देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है. जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया.’

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है. राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, ‘आज भारत में गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.’

    follow whatsapp