आजम को तीन साल की सजा मिलने पर BSP सांसद दानिश अली बोले- ‘ये न्याय प्रणाली का मजाक है’

भाषा

• 03:14 AM • 28 Oct 2022

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान को 2019 में नफरत भरा भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके प्रति…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान को 2019 में नफरत भरा भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके प्रति समर्थन जताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली ने कहा कि ‘घृणा फैलाने वाले सभी लोग खुले घूम रहे हैं, वहीं ‘आजमों’ को दोषी करार देकर संसद-विधानसभाओं से बाहर कर दिया जाएगा.’

यह भी पढ़ें...

Azam Khan News: आपको बता दें कि खान को मामले में तीन साल के कारावास की सजा सुनाई गई है और उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा से सदस्यता गंवानी पड़ सकती है. जन प्रतिनिधित्व कानून के अनुसार जिस किसी को भी दो साल या उससे अधिक सजा मिलती है, उसे सजा सुनाये जाने की तारीख से विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाएगा और कारावास की सजा काटने के बाद छह और साल वह अयोग्य रहेगा.

विधानसभा अध्यक्ष या तो स्वत: संज्ञान लेकर या किसी आवेदन पर अयोग्य करार देने की कार्यवाही शुरू कर सकते हैं.

अली ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“भारत में दो अभियान समांतर चल रहे हैं. विपक्ष मुक्त भारत और मुस्लिम मुक्त विधायिका. आजम खान को तीन साल की सजा न्याय प्रणाली का मजाक है.”

दानिश अली

अमरोहा से बसपा सांसद ने कहा, ‘‘नफरत फैलाने वाले सभी लोग खुले घूम रहे हैं, वहीं ‘आजमों’ को दोषी करार दिया जाएगा और संसद-विधानसभाओं से बाहर कर दिया जाएगा.

आजम खान को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अब नौ साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

    follow whatsapp