बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कुंवर दानिश अली ने मंगलवार, 21 दिसंबर को ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की ट्वीट कर जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बीएसपी सांसद ने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील भी की है. गौरतलब है कि दानिश अली सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में भी शामिल हुए थे.
बीएसपी सांसद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी आज मेरे कोविड से संक्रमित होने का पता चला है. कल मैं संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था. मैं अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें. मुझमें हल्के लक्षण हैं और जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद है.”
यूपी: शाह, गडकरी, ओम बिरला के नाम पर लगी कोरोना वैक्सीन? सर्टीफिकेट भी हुआ जारी
ADVERTISEMENT