कानपुर अग्निकांड: योगी सरकार पर खूब बरसीं BSP चीफ मायावती, बोलीं- बुल्डोजर राजनीति से जान जा रही

यूपी तक

15 Feb 2023 (अपडेटेड: 15 Feb 2023, 09:12 AM)

कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जल कर मौत हो गई. इस मामले ने यूपी की सियासत को हिलाकर…

UPTAK
follow google news

कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जल कर मौत हो गई. इस मामले ने यूपी की सियासत को हिलाकर रख दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) समेत सभी विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं और भाजपा सरकार पर हमलावर हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार द्वारा करवाए गए वैश्विक निवेशक सम्मेलन से ज्यादा चर्चाओं में हैं. ऐसे में प्रदेश का जनहितकारी भला कैसे संभव है.

ये बोलीं बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया, “देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय है. सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले.”

इसी के साथ बसपा चीफ ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, “कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली मां-बेटी की मौत तथा 24 घंटे बाद उनके शव उठने की घटना यूपी सरकार के विज्ञापित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ज्यादा चर्चाओं में है. ऐसे में यूपी का जनहितकारी भला कैसे संभव है?

बता दें कि बीते सोमवार शाम को कानपुर देहात जिले में रूरा थानाक्षेत्र के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक मां-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके घटना के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया था.

    follow whatsapp