लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. बसपा ने तय किया है कि अगला लोकसभा चुनाव पंजाब में अकाली दल के साथ मिलकर लड़ा जाएगा. बसपा प्रमुख मायावती ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. पंजाब में पहले से बसपा का जनाधार है और अकाली दल के साथ गठबंधन को और मजबूती मिलेगी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इससे पहले 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में भी बसपा ने शिअद के साथ गठबंधन किया था. चुनाव में बसपा ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. जबकि बाकी 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल ने प्रत्याशी खड़े किए थे.
इस चुनाव में शिअद गठबंधन ने 3 सीटें जीती थीं. हालांकि, बसपा को एक सीट पर जीत हासिल हो सकी थी. अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बसपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने सुखबीर बादल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत का ब्यौरा दिया. साथ ही प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की. मायावती ने ट्वीट किया- शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल व बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की आज दिल्ली में हुई बैठक में पंजाब में अगले लोकसभा आमचुनाव में पुराने आपसी गठबंधन की मजबूती व बेहतर तालमेल आदि के सम्बंध में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगे की रणनीति पर लाभकारी बातचीत हुई है.
मायावती ने कहा कि शिअद व बीएसपी गठबंधन भरोसेमंद है, जिसकी ओर जनता की नजर है. लोकसभा में इसके अच्छे रिजल्ट से देश की राजनीति में बेहतर तब्दीली संभव है. पहले कांग्रेस व अब आप पार्टी सरकार के कार्यकलापों व वादाखिलाफी से जनता दुःखी है. भाजपा की जुगाड़ वाली निगेटिव राजनीति भी लोगों को नापसन्द है.
‘हमें ढूढ़ने की ना करें कोशिश, नहीं तो…’, घर से भागे प्रेमी जोड़े का वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT