Chandauli News: राहुल गांधी आगामी 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकलने वाले हैं. यूपी में इस यात्रा की शुरुआत से पहले ही सियासत गरमानी शुरू हो गई है. भारतीय पार्टी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि पहले वह अपनी पार्टी को जोड़ें.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चंदौली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और चंदौली के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने ये बात कही.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने जो विचार आगे बढ़ाया था, नरेंद्र मोदी जी एक भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर देश को इतना मजबूत कर रहे हैं और देश जुड़ा हुआ है. उन्होंने आगे कहा, ‘अभी हाल ही में आपने देखा कि उत्तर और दक्षिण का इतना बड़ा मिलाप काशी तमिल संगम में संपन्न हुआ. भारत बिल्कुल अटूट है. राहुल गांधी अपनी पार्टी को जोड़ें, यह मेरी सलाह है.’ महेंद्रनाथ पांडेय ने सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को अशोभनीय करार दिया और कटाक्ष करते हुए कहा कि कम से कम सलमान खुर्शीद जी ने श्री राम का नाम तो लिया.
रायबरेली और अमेठी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएगा तब इसका जवाब दिया जाएगा. उसी परिवार के एक बच्चे को भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी के नेतृत्व में परास्त किया था. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करेगी और देश में प्रदेश में जीत हासिल करेगी.
ADVERTISEMENT