क्या कांग्रेस, SP या बहनजी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करतीं?: योगी आदित्यनाथ

यूपी तक

• 09:34 AM • 21 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 अक्टूबर को लखनऊ में बीजेपी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मुद्दे उठाकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 अक्टूबर को लखनऊ में बीजेपी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मुद्दे उठाकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा, ”अब आस्था का भी सम्मान हो रहा है, व्यापार और रोजगार का भी तेजी के साथ प्रचार-प्रसार करते हुए तेजी से साथ हर एक तबके को सम्मान प्राप्त हो पा रहा है, नहीं तो अयोध्या राम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करना पड़ता था, वहां पर आंदोलन करने के साथ-साथ तमाम प्रकार के लोग प्रताड़ित हों, गोली कांड के शिकार हों, ये स्थिति भी हमें देखनी पड़ती थी, लेकिन आज तो ऐसा नहीं है.”

उन्होंने कहा, ”आपने केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई. नारा भी आपने दिया था- ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’. आपने तो नारा दिया, केंद्र और प्रदेश सरकार ने उसको हकीकत में उतारने का काम किया. अब अयोध्या में मंदिर बन रहा है ना, सभी लोग खुश हैं? क्या ये मंदिर का निर्माण कांग्रेस करती, एसपी या बहनजी करतीं? जब ये इसके विरोधी थे, तो कैसे ये लोग करते? तो भाइयो-बहनो इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, ये हर प्रकार के हथकंडे अपनाएंगे.”

इसके आगे सीएम योगी ने कहा, ”जितने भारत विरोधी तत्व थे, अभी आपने देखा होगा, एक देशद्रोही एक राजनीतिक दल के मुखिया से मिले थे, वो नारा देता था कि भारत तेरे टुकड़े होंगे… उत्तर प्रदेश में भी देखा होगा, उमर खालिद के परिवार के लोग आए थे एक पार्टी से मिलने… ये मंसूबे क्या साबित करते हैं? प्रदेश और देश के लिए उनके मंसूबे अच्छे नहीं हैं.”

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला था, बहुत सारे लोगों ने बहुत गलतफहमियां पैदा कीं, आपने देखा होगा उस समय, वैक्सीन के खिलाफ कितना दुष्प्रचार किया, क्या ये लोग माफी मांगेंगे?

सीएम योगी ने कहा, ”इन्होंने तब कहा था कि ये मोदी वैक्सीन है, ये बीजेपी वैक्सीन है, इसको नहीं लगाना चाहिए, दुष्प्रचार कर रहे थे. आज कोरोना उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य में पूरी तरह नियंत्रित है और मार्केट खुल चुके हैं. ये लोग नहीं चाहते थे कि मार्केट खुलें. ये चाहते थे कि भूख से लोग मरें, ये लोग चाहते थे कि अराजकता फैले, बीमारी से व्यापक जन-धन का नुकसान हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम लोगों ने भी ठाना था कि हम कोरोना को हर हाल में परास्त करेंगे.”

UP चुनाव: अयोध्या की वो घटना, जिसका हवाला देकर इस बार भी SP पर निशाना साध रही BJP

    follow whatsapp