काशी की यात्रा का शतक लगाने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ

शिल्पी सेन

• 03:43 AM • 12 Oct 2022

CM Yogi Adityanath news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजादी के बाद काशी की शतकीय यात्रा पूरी करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं.…

UPTAK
follow google news

CM Yogi Adityanath news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजादी के बाद काशी की शतकीय यात्रा पूरी करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. पहले कार्यकाल और दूसरे कार्यकाल में अब तक 100 बार काशी की यात्रा कर नया कीर्तिमान बनाया है. यही नहीं, योगी आदित्यनाथ अपने दोनों कार्यकाल को मिलाकर 89 बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी पहुंच कर पूजा अर्चना कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

समीक्षा बैठक संग विकास कार्यों के स्थनीय निरीक्षण पर रहता है फोकस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में शपथ लेने के बाद अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के 67 महीनों में काशी का 100 बार दौरा किया. सीएम योगी महीने में एक या फिर कभी-कभी दो बार काशी की यात्रा जरूर करते हैं. योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवनिर्माण के हर चरण की समीक्षा करते रहे हैं. उन्होंने हर बार फ़ैसला लेने और विकास और निर्माण कार्य के फ़ाइनल करने से पहले खुद वाराणसी जा कर निरीक्षण किया है.

अपने पहले कार्यकाल से यूपी के हर ज़िले का दौरा करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों पर बैठक और स्थलीय निरीक्षण भी महीने में कम से कम एक बार ज़रूर किया है. योगी आदित्यनाथ वाराणसी के अपने दौरों को विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश देते हैं तो वाराणसी में हर जगह जहां निर्माण और विकास कार्य हुआ है वहां उस विकास कार्य के पूरा होने से पहले योगी पहुँचे हैं.

काशी यात्राओं से बनाया कीर्तिमान

योगी आदित्यनाथ वर्ष 2017 में 6 बार, वर्ष 2018 में 22 बार, वर्ष 2019 में 23 बार, वर्ष 2020 में 13 बार, वर्ष 2021 में 23 बार और वर्ष 2022 में 11 अक्टूबर तक 13 बार काशी का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मई 2017 से लेकर 11 अक्टूबर 2022 तक 89 बार बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव की पूजा अर्चना भी की है.

    follow whatsapp