Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों, जिसमें आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छाप साफ रूप से दिखती है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बीते शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ में एमएसएमई एवं सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के विषय पर आयोजित सत्र में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने सत्र के मुख्य अतिथि अमित शाह की प्रशंसा की. सीएम योगी ने अमित शाह को लेकर कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों – आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर तथा प्रधानमंत्री मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है.’’
सीएम योगी ने कहा, ‘‘अमित शाह जी के व्यक्तित्व पर भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा के उद्घोषक आदिगुरु शंकराचार्य की साधना शक्ति, आचार्य चाणक्य का कुशल संगठनकर्ता का गुण, वीर सावरकर की राष्ट्रभक्ति का तेज तथा अन्त्योदय से अमृत काल की विकास यात्रा के विजन के प्रणेता एवं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन के गुण का समन्वय दृष्टिगोचर होता है.’’
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: अमित शाह बोले- UP के लिए यह 3 दिन तीन वर्षों के लिए होंगे फलदाई
ADVERTISEMENT