उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंगलवार को ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. इस मौके सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के 7 लाभार्थियों से सीधे बातचीत की. साथ ही सीएम योगी ने लाभार्थियों को संबोधित भी किया. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,
“शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए, क्या कुछ प्रयास प्रशासन के स्तर पर हो रहा है इसको जांचने, इसको देखने और अगर शासन की योजनाओं में कहीं कोई भ्रष्टाचार है, तो इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस संवाद का यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “कल (सोमवार) प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का सफलतापूर्वक 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. इन 8 वर्षों में लोगों ने देश में बहुत कुछ परिवर्तित होते हुए देखा है. देश ने वैश्विक मंच पर सम्मान प्राप्त किया है. गांव, गरीब, गरीब, नौजवान समेत समाज के अन्य तबके के लिए शासन की योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे पहुंचते हुए दिखाई दिया है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी एक योजना से जुड़े लाभार्थी से जब हम बात कर रहे थे, लेकिन जब पूछा जा रहा था कि आपको किसी और योजना का लाभ मिल रह है, तो वह सीधे बता रहे थे कि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हुआ है और हो रहा है.”
सीएम योगी ने कहा, “1947 में देश आजाद हुआ. सरकारें तो 1947 के बाद से देश में हैं, लेकिन योजनाओं का वास्तविक लाभ इस देश में बिना भेदभाव के हर एक तबके को 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सत्ता में आने के बाद होता हुआ दिखाई दिया है.”
योगी ने कहा, “अब केवल ये एक नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता है- हर घर बैंक की सुविधा. प्रधानमंत्री जी ने जो नारा दिया था- सबका साथ, सबका विकास. आज ये नारा इस रूप में हमारे सामने आया है जिससे देश की 140 करोड़ जनता का विश्वास भी जुड़ा है और सबका सामूहिक प्रयास भी जुड़ा हुआ है.”
सीएम योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पढ़ कर आए अखिलेश यादव! फिर विधानसभा में पढ़ाया ये पाठ
ADVERTISEMENT