कांग्रेस नेता बोले- ‘मुलायम को CM बनवाने की सजा भुगत रहे हैं आजम’, अखिलेश पर भी बोला हमला

यूपी तक

• 10:35 AM • 11 Apr 2022

समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान के बयान ‘अखिलेश यादव को मुसलमानों के कपड़े से बू आती…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान के बयान ‘अखिलेश यादव को मुसलमानों के कपड़े से बू आती है’ को यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने सही बताया है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, “संभल से एसपी सांसद शफीकुर रहमान बर्क का यह कहना भी पूरी तरह सही है कि एसपी मुसलमानों के सवाल नहीं उठाती, लेकिन अफसोस की बात है कि एसपी के मुस्लिम नेताओं को यह बात बहुत देर से समझ में आई है.”

शाहनवाज आलम ने दावा किया, “1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह चाहते थे कि आजम खान जनता दल से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें, लेकिन आजम खान ने बड़प्पन दिखाने के चक्कर में 5 प्रतिशत आबादी वाली जाति के नेता मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनवा दिया, आज खुद आजम खान और पूरी कौम उसी गलती का खामियाजा भुगत रही है.”

यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष ने कहा,

“चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने अपने खास समर्थकों को आजम खान की फोटो होर्डिंगों से हटाने का निर्देश दिया था, ताकि धीरे-धीरे वो लोगों की स्मृतियों से गायब हो जाएं. इसी वजह से जो पत्रकार उनसे आजम खान पर सवाल पूछते थे तो अखिलेश भड़क जाते थे या उनके सामने ही पत्रकारों को सपाई गुंडे पीट देते थे.”

शाहनवाज आलम

उन्होंने कहा, “एसपी शुरू से ही मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने की रणनीति पर काम करती रही है. इसलिए ऐसे लोगों को विधायक बनाना पसंद करती है जो किसी भी मुस्लिम मुद्दे पर न बोलें.”

शाहनवाज के मुताबिक, “पिछली सदन में एसपी के 47 में से 17 मुस्लिम विधायक थे लेकिन वो अखिलेश जी के संसदीय सीट आजमगढ़ में भी सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन में पुलिस दमन का शिकार हुईं महिलाओं से मिलने नहीं जाने पर उनसे सवाल नहीं पूछ पाए. वो यह भी नहीं पूछ पाए कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव जी मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना क्यों कर रहे हैं.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “आज 34 मुस्लिम विधायक होने के बावजूद वो अखिलेश यादव से यह नहीं पूछ पाने की हिम्मत दिखा पा रहे हैं कि अपर्णा यादव क्यों बीजेपी में चली गईं या शिवपाल यादव क्यों बीजेपी से नजदीकी बढ़ा रहे हैं या यादव बहुल सीटों पर एसपी क्यों हार रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “आजम खान इसलिए सैफई परिवार को खटकते थे कि वो आंख में आंख डाल कर मुसलमानों के सवाल पर मुलायम सिंह और अखिलेश से सवाल पूछ सकते थे. आगरा के सम्मेलन में आजम खान के भाषण से सैफई गिरोह इतना नाराज हुआ कि बीजेपी से डील कर के आजम खान को जेल भिजवा दिया.”

आजम के मीडिया प्रभारी बोले, ‘क्या यह मान लें कि अखिलेश नहीं चाहते कि वह जेल से बाहर आएं?’

    follow whatsapp