अखिलेश यादव ने 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाने का आह्वान किया

भाषा

• 08:24 AM • 25 Nov 2021

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि हाथरस में बलात्कार के बाद जान गंवाने वाली युवती की याद में हर माह…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि हाथरस में बलात्कार के बाद जान गंवाने वाली युवती की याद में हर माह की 30 तारीख को स्मृति दिवस मनाया जाएगा. एसपी सुप्रीमो ने कहा है कि ऐसा करके राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)की सरकार का दलित और महिला विरोधी चेहरा बेनकाब किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

पिछले साल 30 सितंबर को हाथरस कांड में कथित तौर पर पुलिस ने शव का जबरन अंतिम संस्कार करा दिया था. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ” उत्तर प्रदेश के वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनायें और प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले वर्ष 30 नवंबर को बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं, भाजपा का दलित व महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो.’

गौरतलब है कि हाथरस के एक गांव में पिछले साल 14 सितंबर को 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. युवती की हालत बिगड़ने के बाद, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां घटना के एक पखवाड़े बाद उसकी मौत हो गई थी.

परिवार और स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन आधी रात को अंतिम संस्कार करा दिया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया है.

    follow whatsapp