CM योगी का तंज- पहले के मुख्यमंत्री लखनऊ में अपना घर बनाते थे, हमने 43 लाख लोगों को घर दिए

यूपी तक

• 01:43 PM • 30 Oct 2021

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा है. केंद्र की मोदी…

UPTAK
follow google news

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा है. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री लखनऊ में अपना घर बनाते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 43 लाख लोगों को घर देने का काम किया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. सीएम ने यहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत का गुरुमंत्र दिया. प्रियंका गांधी भी 31 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचने वाली हैं. ऐसे में सीएम के गृह जनपद का राजनीतिक पारा पहले से ही चढ़ा हुआ है. गोरखपुर क्षेत्र बीजेपी की पहली प्राथमिकताओं बीजेपी ने यहां की 60 सीटों में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी नेताओं ने इस बार 50 सीटों पर जीत का लक्ष्य बनाया है.

गोरखपुर के कार्यक्रम में सीएम ने पिछली सरकारों पर खूब निशाना साधा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले के मुख्यमंत्रियों की प्राथमिकता लखनऊ में अपना घर बनाने की होती थी. उन्होंने आगे कहा कि जब हम सत्ता में आए तो हमने 43 लाख लोगों को घर दिए. सीएम ने कहा, ‘अब कोई दूसरे की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, कोई राज्य में महिलाओं के रेप और हत्या की जुर्रत नहीं कर सकता.’

ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी ने परोक्ष रूप से यह तंज अखिलेश यादव और मायावती के लिए किया. दोनों ही नेताओं के पास लखनऊ में अपने आवास हैं. हालांकि मायावती पहले यह दावा जरूर कर चुकी हैं कि उनका आवास दलित कार्यकर्ताओं के चंदे से बना है.

सीएम ने अपने संबोधन में पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पहले क्या किसी पीएम को वैक्सीन सेंटर का दौरा करते देखा गया? उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में कांग्रेस, एसपी, बीएसपी किसी का भी कोई अता-पता नहीं था. सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था, उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता था, आज 360 डिग्री का परिवर्तन आया है, हर जगह सम्मान मिलता है.

आपको बता दें कि शनिवार को अखिलेश यादव ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, ‘जिस तरह से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं उसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नारा ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ के बजाय ‘मेरा परिवार भागता परिवार’ करना पड़ेगा.’ आपको बता दें कि शनिवार को एक कार्यक्रम में बीएसपी से निष्कासित 6 विधायकों और एक बीजेपी विधायक ने अखिलेश की मौजूदगी में एसपी की सदस्यता ली है.

    follow whatsapp