Khatauli by election schedule: मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दिन ही खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने खतौली विधानसभा सीट पर भी 5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग का ऐलान किया है. यहां पर भी नतीजे 8 दिसंबर को ही सामने आएंगे. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के अयोग्य घोषित होने के बाद से खतौली विधानसभा सीट भी खाली हो गई है. मैनपुरी लोकसभा सीट जहां मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है, तो वहीं आजम खान को सजा मिलने के बाद रामपुर विधानसभा सीट भी खाली है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेता विक्रम सैनी को पिछले दिनों मुजफ्फरनगर दंगे मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. सोमवार को विधानसभा सचिवालय ने लेटर जारी कर विक्रम सैनी की सदस्यता खत्म होने की जानकारी दी. एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा होने के कारण उनकी सदस्यता 11 अक्टूबर से ही निरस्त मानी गई है.
पिछले दिनों विक्रम सैनी की सदस्यता रद होने को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई थी. असल में हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद आजम खान की सदस्यता तरंत रद कर दी गई थी. बाद में इसे लेकर राष्ट्रीय लोकदल चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को चिट्ठी लिखी थी. जयंत ने सवाल उठाया था कि विक्रम सैनी को भी 2 साल की सजा मिली है, लेकिन उनकी सदस्यता रद क्यों नहीं की जा रही.
बीजेपी नेता विक्रम सैनी को अगस्त 2013 में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के कवाल गांव में दंगे के एक मामले में सजा मिली है. पुलिस ने भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 28 लोगों पर धारा 147, 148, 149, 307, 336, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. 12 अक्टूबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने विधायक विक्रम सैनी सहित 12 लोगों को दोषी करार देते हुए सभी को दो-दो साल की सजा और 10-10 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाने का आदेश दिया था.
वैसे तो ठंड का मौसम आ गया है, लेकिन मैनपुरी, रामपुर और खतौली में आगामी उपचुनाव को देखते हुए यूपी में सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर बीजेपी और सपा की तरफ से कभी भी प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT