समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजनीतिक प्रचार के लिए काम करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर वह इसकी जांच कराएंगे.
ADVERTISEMENT
एसपी मुख्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान में यादव ने कहा, ‘‘सूचना विभाग का काम सरकारी विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है, इसके बजाय ‘लाल टोपी’ दिखाकर फर्क बताने वाले राजनीतिक विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रचार कार्य है.’’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘‘एसपी के सत्ता में आने पर यह जांच सुनिश्चित की जाएगी कि सूचना विभाग से बीजेपी के राजनीतिक प्रचार के लिए कितनी धनराशि विज्ञापनों, होर्डिंग पर खर्च की गई और इसमें जो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे वे जांच के दायरे में होंगे.’’
यादव ने आरोप लगाया, ‘‘जब से बीजेपी सत्ता में आई है, सिवाय सत्ता के दुरुपयोग के उसने कोई काम नहीं किया है. बीजेपी सरकारी कोष और संसाधनों का इस्तेमाल अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए कर रही है.’’
उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया गया जबकि ”उनके बेटे ने जीप चढ़ाकर किसानों को कुचल दिया था.” यादव ने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधियों को जेल भेजने का दावा किया और आरोप लगाया कि बीजेपी में ‘जंगलराज’ की छूट है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
5वीं में पढ़ने वाले इस बच्चे ने बताया अखिलेश यादव की सरकार में हुआ कितना काम
ADVERTISEMENT