UP News: असम सरकार द्वारा राज्य में अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तीन मदरसों को गिराए जाने के बाद देश भर में सियासत गरमा गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया था कि ‘मदरसों में कोई शौक्षणिक गतिविधि नहीं हो रही थी बल्कि आतंकी गतिविधि संचालित की जा रही थीं. इसलिए इन पर बुल्डोजर चलाया गया है.’
ADVERTISEMENT
अब इस मामले पर अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक हाजी जमीरुल्लाह खां ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘ये मदरसे तोड़ने से इस्लाम खत्म नहीं होगा, जितना ये मदरसों को तोड़ेंगे उतना ज्यादा ही इस्लाम धर्म मजबूत होगा.’
सपा नेता ने कहा,
“उल्टी सीधी गतिविधि मदरसों में होने वाली बात बिल्कुल गलत है. यहां पर इस्लाम पढ़ाया जाता है, जिन लोगों को खौफ है कि इस्लाम को रोका जाए वो लोग ऐसे कार्य कर रहे हैं. मदरसों को तोड़ने से इस्लाम की रफ्तार बढ़ेगी, कम नहीं होगी.
जमीरुल्लाह खां
उन्होंने आगे कहा, “इस्लाम दिल में बसा हुआ है, दिमाग में बसा हुआ है. इस्लाम दुनिया में इकलौता ऐसा मजहब है, जहां पर छूआछूत नहीं है. इस्लाम कभी खत्म नहीं हो सकता. पहले भी लोगों ने इस्लाम को खत्म करने की कोशिश की है, लेकिन इस्लाम और मजबूत हुआ है.”
श्रीकांत की पत्नी से मिलने के बाद सपा डेलिगेशन ने कहा- त्यागी समाज BJP से पूरी तरह खफा है
ADVERTISEMENT