Ikra Hasan News: संसद का इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. मॉनसून सत्र के दौरान कैराना लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुनी गईं इकरा हसन ने अपनी बात सदन के सामने रखी. इस दौरान उन्होंने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को सदन के सामने रूबरू करवाया. साथ ही इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से एक बड़ी मांग भी की. बता दें कि कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक सीधी ट्रेन की मांग की है. खबर में आगे जानिए इकरा हसन ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
इकरा हसन ने कहा, "...आपने पहली बार अपनी बात मुझे इस सदन में रखने का मौका दिया. इसलिए सबसे पहले में अपनी क्षेत्र की ऐसी समस्या सदन के सामने रखूंगी, जिसका सरोकार जन-जन से है. सबसे पहले पानीपत-कैराना-मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक यहां काम शुरू नहीं हुआ है. इसके अलावा, शामली से प्रयागराज तक और शामली से वैष्णो देवी तक नई ट्रेनों की चालाने की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से करते हुए आ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "प्रयागराज में हाई कोर्ट का होना और वैष्णो देवी तीर्थस्थल होने के कारण दोनों स्थानों की कनेक्टिविटी अति आवश्यक है. मैं माननीय रेल मंत्री जी से अनुरोध करूंगी कि कैराना संसदीय क्षेत्र की इन रेल मांगों का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की कृपा करें."
इकरा ने भाजपा के प्रदीप कुमार को दी थी मात
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इकरा हसन ने भाजपा के प्रदीप कुमार को मात दी थी. इकरा हसन ने प्रदीप कुमार को करीब 70 हजार वोटों के अंतर से हराया था. इकरा हसन को 5,28,013 वोट जबकि प्रदीप चौधरी को 4,58,897 वोट मिले थे.
ADVERTISEMENT