UP Politics: लोकभा चुनावों में भाजपा को उत्तर प्रदेश ने बड़ा झटका दिया था. माना जा रहा है कि अभी तक भाजपा इस झटके से नहीं ऊबर पाई है. पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश भी डगमगा गया है. ऐसे में भाजपा के सामने अब साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती बन गए हैं. भाजपा के अंदर इस समय क्या चल रहा है? उसका अंदाजा जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के बयान से लगा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने अपनी एक वीडियो जारी करते हुए साफ कहा है कि अभी उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है. उनका कहना है कि अगर हालात ऐसे रहे तो 2027 में यूपी में भाजपा सरकार नहीं बन पाएगी. भाजपा विधायक मिश्रा का कहना है कि आज की डेट में यूपी में भाजपा की हालत बहुत ही खराब है. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा फैसला लेने की मांग भी की है.
यूपी में भाजपा की स्थिति बहुत ही खराब- BJP MLA
जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दिया है. वीडियो में भाजपा विधायक ने अपनी पार्टी और सरकार को लेकर जो-जो कहा है, वह वाकई चौंकाने वाला है.
भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने वीडियो में कहा, जिस तरह से समाजवादी पार्टी पीडीए यानी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक की बात कर रही है और सपा ने समाज में भ्रामक स्थिति पैदा कर रखी है, उस हिसाब से आज की तारीख में भाजपा की स्थिति उत्तर प्रदेश में अच्छी नहीं है. हमारी सरकार की हालत बहुत खराब है.
भाजपा विधायक ने आगे कहा, मगर हालात अच्छे हो सकते हैं. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े फैसले लेने होंगे. केंद्रीय नेतृत्व को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से फोकस करना होगा. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि को मन से लगना पड़ेगा. तभी जाकर परिणाम आ सकते हैं.
‘मेरा निवेदन है कि…’
भाजपा विधायक ने आगे कहा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो आज जो स्थिति है, उसके हिसाब से हमारी सरकार की हालत ही ज्यादा खराब है और भाजपा सरकार 2027 में नहीं बनने जा रही है. इसलिए मेरा केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन हैं कि आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा, जिससे की 2027 में यूपी में भाजपा की ही सरकार बने. बता दें कि भाजपा विधायक रमेश मिश्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT