खतौली: गर्मी निकालने की बात कही गई थी, परिणाम सब ने देखा -जयंत ने CM योगी पर साधा निशाना

संदीप सैनी

• 12:49 PM • 13 Nov 2022

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी और रामपुर सीट के अलावा खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव (Khatauli Bypoll) हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी और रामपुर सीट के अलावा खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव (Khatauli Bypoll) हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी चुनाव लड़ रही है. वहीं मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली में रविवार को रैली कर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

यह भी पढ़ें...

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को मुजफ्फरनगर के पीपलहेड़ा पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता सब समझ रही है, बड़बोलेपन से काम नहीं चलेगा. जो जैसा बोएगा वैसा काटेगा.

जयंत चौधरी ने मंच से बोलते हुए कहा कि जिनसे तुम्हारा मुकाबला है वह बेहद होशियार लोग हैं, उन्हें कम नहीं आंकना है. भारत में अब राजनीति भावनात्मक मुद्दों पर ज्यादा हो गई है. गन्ने का भाव उपचुनाव से पहले घोषित करे सरकार. उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव में रालोद का मुद्दा 5 दिसबंर से पहले घोषित करे गन्ना भाव. जयंत चौधरी ने भजपा पर तंज भरे लहजे में कहा कि इनके विधायक ऐसे भागे फिर रहे है जैसे खेतो में सांड.

भाजपा की और इशारा करते हुए कहा कि वे लोग बहुत तेज हैं। उन्हें मालूम था कि चुनाव तो होगा, लेकिन कह रहे थे कि नियम नहीं है, उन्हें नियम का पता नहीं है, लेकिन वह चुनाव की तैयारी में जुटे थे.

जयंत चौधरी ने कहा कि आज एक नए अध्याय के साथ लोग आगे बढना चाहते हैं. उन्होंने विधानसभा 2022 चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर आए थे तो उन्होंने गर्मी निकाल दूंगा जैसी भाषा बोलकर गए थे. उन्होंने सवाल उठाया कि उसका क्या परिणाम आया, वह सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि उनका मुद्दा गन्ना मूल्य है, वह अभी तक क्यों घोषित नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि जो किसान के मुद्दे है और विकास के मुद्दे हैं, इस चुनाव में उन्हीं को लेकर चलेंगे. ये तो जनता ही तय करती है कि किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाए और किन मुद्दों पर नहीं.

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव सोमवार को दाखिल करेंगी नामांकन, चाचा शिवपाल पर सबकी नजर

    follow whatsapp