UP: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन कर जयंत चौधरी ने दिया बड़ा सियासी संदेश, कही दी ये बात

रजत कुमार

• 12:05 PM • 26 Nov 2022

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सांप्रदायिकता के खिलाफ है. राहुल…

UPTAK
follow google news

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सांप्रदायिकता के खिलाफ है. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में पूछे जाने पर जयंत चौधरी ने मेरठ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी मेहनत से अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी भारत जोड़ो यात्रा सांप्रदायिकता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जनता को आपस में जोड़ने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें...

हालांकि, जयंत चौधरी ने राहुल के साथ यात्रा में साथ चलने की बात नहीं कही है. लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन कर बड़ा सियासी संदेश देने का प्रयास किया है.

सवालों के जवाब में जयंत चौधरी ने खतौली उपचुनाव को बड़ा चुनाव बताते हुए कहा कि इसके लिए वह सूक्ष्म स्तर पर प्रचार कर रहे हैं और जनता उनकी पार्टी का साथ देगी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह की कर्मभूमि रही है, इसलिए यहां पर किसानों, मजदूरों और भाईचारे की जीत होगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मदन भैया को बाहुबली बताकर सवाल उठा रही है, लेकिन मदन भैया चार बार विधायक रह चुके हैं और जनता को भी उनपर पूरा भरोसा है. पूर्व विधायक विक्रम सैनी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा जो दंगाई था, सत्ताधारी पार्टी में शामिल था, उसको सजा मिली है। जनता के साथ न्याय होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा ऐसे लोगों को शरण देने वाली पार्टी को भी दंड मिलना चाहिए.

अखिलेश मेरा फायदा नहीं उठा पाए, अगर साथ लेते तो…चाचा शिवपाल ने भतीजे पर कही ये बड़ी बात

    follow whatsapp