लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं. आशीष के खिलाफ केस दर्ज है और संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि मंत्री के बेटे के काफिले ने किसानों को रौंदा है. किसान मोर्चे की तरफ से आशीष की गिरफ्तारी की मांग की गई है. हालांकि आशीष ऐसे अकेले हाई प्रोफाइल शख्स नहीं हैं, जिनको लेकर जांच हो रही है. अब एक नया नाम सामने आ रहा है और यह नाम है अंकित दास का.
ADVERTISEMENT
कौन हैं अंकित दास और कहां से आया इस नाम का जिक्र?
अंकित दास केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के साथ लखीमपुर और खासकर निघासन इलाके में राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं. 3 अक्टूबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जिस कार्यक्रम में आना था, उनके स्वागत के लिए जगह-जगह अंकित दास और आशीष मिश्रा के पोस्टर लगाए गए थे.
जानकारी के मुताबिक अंकित दास पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री अखिलेश दास के भतीजे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के जन्मदिन पर बधाई देने वाले एक पुराने पोस्टर पर अंकित दास को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष बताया गया है.
क्या किसानों को रौंदने वाले कथित काफिले के साथ थे अंकित दास?
लखीमपुर खीरी कांड में एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिस के एक अधिकारी किसी घायल शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मौजूद पुलिस अधिकारी सीओ गोला संजय नाथ तिवारी हैं. इस वीडियो में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि हम पीछे फॉर्च्युनर में थे, आगे थार चढ़ाते हुए जा रही थी.
यूपी तक संग बातचीत में सीओ गोला संजय नाथ तिवारी ने बताया कि यह वीडियो का आखिरी हिस्सा है. सीओ गोला जिस लड़के से पूछताछ कर रहे हैं वह अंकित दास के दफ्तर में काम करने वाला लड़का है. पकड़ा गया यह लड़का लखनऊ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अखिलेश दस के भतीजे अंकित दस के साथ रहता है और ऐसा दावा किया जा रहा उस वक्त अंकित दास भी गाड़ी में मौजूद थे.
आपको बता दें कि किसानों की जान लेने वाले जिस कथित काफिले की बात की जा रही है, उसमें तीन गाड़ियां शामिल बताई जा रही हैं. सबसे आगे थार जीप थी, थार जीप के पीछे फॉर्च्युनर और स्कॉर्पियो थी. सूत्र फॉर्च्युनर में अंकित दास की मौजूदगी का भी दावा कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पीछे चल रही स्कॉर्पियो अंकित दास की ही है.
ADVERTISEMENT