UP Political News: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लोगों की रुचि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर लोकसभा चुनाव के नतीजे कैसे रहने वाले हैं. खासकर सबकी नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यूपी में जिसने जीत हासिल की, दिल्ली का रास्ता उसी के लिए साफ होगा. 2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी में जबर्दस्त जीत हासिल की है. पर इस बार विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है. फिलहाल यूपी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल (कमेरावादी) इस गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में चर्चा यह है कि यूपी में विपक्ष का यह गठबंधन कुछ कमाल कर पाएगा या नहीं. इस बीच एक बड़ा सर्वे सामने आया है.
ADVERTISEMENT
इंडिया टीवी और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि आज अगर चुनाव हुए तो यूपी में किसे कितनी सीट मिलेगी. खास बात यह है कि इस ओपनियन पोल में सीटों के आंकड़े पार्टी वाइज जारी किए गए हैं. आइए आपको इस सर्वे के नतीजे बताते हैं.
इंडिया टीवी-CNX के आंकड़ों के अनुसार,
– BJP- 70
– SP-4
– Congress- 2
– Apna Dal- 2
– SBSP-1
– RLD-1
– BSP-0
यानी इस सर्वे में समाजवादी पार्टी को महज 4 सीटों का अनुमान जताया गया है. अगर पूरे इंडिया गठबंधन की बात करें और कांग्रेस के साथ आरएलडी की सीटें जोड़ भी दें, तो ये आंकड़ा 7 सीटों तक पहुंचता है. यानी इस सर्वे के मुताबिक तो विपक्ष का यह गठबंधन यूपी में बीजेपी को चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी इस सर्वे के हिसाब से अकेले 70 सीट जीतती नजर आ रही है. साल 2019 में भी उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी लहर चली थी. इस दौरान एनडीए ने कुल 64 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था. अखिलेश और मायावती का सपा-बसपा गठबंधन था. तब बसपा को 10 तो वहीं सपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली लोकसभा सीट पर ही जीत मिली थी.
वैसे यहां यह साफ कर देना जरूरी है कि ये महज ओपिनियन पोल के आंकड़े हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में हमने कई ओपिनियन पोल को गलत साबित होते हुए देखा है. कई बार चुनावों के असल नतीजे ओपिनियन पोल के नतीजों से बिल्कुल अलग भी हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT