मध्य प्रदेश में फेल हुआ अखिलेश यादव का फॉर्मूला! जानिए कैसा है सपा प्रत्याशियों का हाल

यूपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 07:16 AM)

Uttar Pradesh News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election Results 2023) के नतीजे सामने आ रहे हैं. अब तक आए आंकड़ों की माने तो…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election Results 2023) के नतीजे सामने आ रहे हैं. अब तक आए आंकड़ों की माने तो मध्यप्रदेश में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. भाजपा ने 159 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए नतीजा सिफर की ओर रहा है. समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगाया था. पार्टी की ओर से 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे लेकिन अब तक सामने आए आंकड़ों में सपा किसी भी सीट पर बढ़त बनाते हुए नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें...

सपा का बुरा हाल

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के जिस उम्मीदवार की सबसे ज्यादा चर्चा थी, नतीजों में उनका काफी बुरा हाल है. सपा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी सीट से महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद उर्फ मिर्ची बाबा को टिकट दे दिया. आठ राउंड के वोटों की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार महज 50 वोट हासिल करने में सफल रहे हैं. बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल सपा का कोई भी उम्मीदवार उलटफेर करता नहीं दिख रहा है. प्रारंभिक रुझानों को देखें तो एमपी चुनाव में समाजवादी पार्टी 0.40 फीसदी वोट हासिल करती दिख रही है. हांलाकि अभी पूरे परिणाम आने बाकी हैं.

चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस में दिखी थी रार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई थी. अखिलेश ने साफ तौर पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर उनसे बातचीत की थी. सात सीटें उन्हें देने की बात हो रही थी, लेकिन बाद में कांग्रेस मुकर गई. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल सामजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज थे. अखिलेश ने बिफर कर यहां तक कह दिया था कि अगर उन्हें पता होता कि राज्यों में गठबंधन की बात नहीं है, तो सपा कांग्रेस संग बैठक करने नहीं जाती.

    follow whatsapp