Mainpuri Byelection 2022: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में नेताओं की बयानबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है.राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया.
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी के घिघोर में कहा कि ये साइकिल का अंतिम संस्कार करने का अवसर है. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की साइकिल को खंड-खंड करके उसे पंचर कर दो.
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में घिरोर में किसान सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि साइकिल को खंड-खंड कर, साइकिल का अंतिम संस्कार कर दो. वहीं शिवपाल सिंह यादव की जेड सुरक्षा हटाने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब सुरक्षा कम कर दी गयी तो प्रचार कर रहे हो कि मेरी सुरक्षा हटा दी गयी. आप एक विधायक हैं, हमारे अन्य भी विधायक सांसद भी तो हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब चाचा भतीजे एक हो गये हैं तो अब सुरक्षा की क्या जरूरत है.
केशव प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हमारी गाडियों को चेक किया जा रहा है. जब चुनाव का समय चल रहा है, तो गाड़िया तो चेक होंगी ही. सरकार व प्रशासन भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम कर है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी चुनावों की घोषणा के बाद से लगातार अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. इस मामले को लेकर पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया है. समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि स्थानीय प्रशासन लोगों पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को ही वोट देने का दबाव बना रहा है. इस बाबत 27 नवबंर को सपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ से शिकायत की थी.
मैनपुरी-खतौली-रामपुर उपचुनाव: सरकारी तंत्र पर भेदभाव का आरोप लगा सपा ने EC से की शिकायत
ADVERTISEMENT