उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली विधानसभा और हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज यानी 8 दिसंबर को हो रही है. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पूर्व विश्वस्त रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. रामपुर में आजम खान के करीबी आसिम राजा को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा की तरफ से आशीष सक्सेना मैदान में हैं. वहीं, खतौली में भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है, जबकि रालोद-सपा ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
जीत के बाद डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता और उन तमाम लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमें समर्थन दिया है. मैंने कहा था कि मैनपुरी की जनता इतिहास रचने का काम करेगी और आज जनता ने इतिहास रच दिया. यह जीत नेताजी की जीत है और हमारी यह जीत नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर उन्हें समर्पित है.
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2,88,461 वोटों से हरा दिया है.
खतौली में जीत के बाद मदन भैया ने कहा, “धन्यवाद खतौली, धन्यवाद गठबंधन धन्यवाद किसान-कमरा और अल्पसंख्यक.”
जीत के बाद आकाश सक्सेना ने कहा, “हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने आज मिलकर रामपुर में इतिहास रचा है. जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे चुना है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. रामपुर का खोया हुआ सम्मान पहले वापस दिलाना है. रामपुर में उद्योगों के लिए काम करेंगे.”
खतौली में RLD प्रत्याशी मदन भैया की हुई जीत. मदन भैया 22,165 वोटों से विजयी हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी हार गई हैं.
आजम खान के गढ़ रामपुर में बड़ा उलटफेर हो गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने 33, 702 मतों से सपा के असीम रजा को हरा दिया है.
रामपुर में बड़ा उलटफेर हो गया है. 31वें राउंड तक की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना सपा के आसिम राजा से 31,158 वोटों से आगे हो गए हैं. आकाश को 78,269 जबकि आसिम राजा 47,111 वोट मिले हैं.
खतौली में RLD ने बनाई बड़ी बढ़त
25वें राउंड के बाद आरएलडी के मदन भैया को 90631 जबकि बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 72501 वोट मिले हैं. मदन भैया 17830 वोटों से आगे चल रहे हैं.
28वें राउंड तक की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना सपा के आसिम राजा से 14198 वोटों से आगे हो गए हैं. आकाश को 56853 जबकि आसिम राजा 42655 वोट मिले हैं.
27वें राउंड तक की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना सपा के आसिम राजा से 13597 वोटों से आगे हो गए हैं. आकाश को 54069 जबकि आसिम राजा 40472 वोट मिले हैं.
26वें राउंड तक की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना सपा के आसिम राजा से 11803 वोटों से आगे हो गए हैं. आकाश को 50435 जबकि आसिम राजा 11803 वोट मिले हैं.
25वें राउंड तक की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना सपा के आसिम राजा से 11065 वोटों से आगे हो गए हैं. आकाश को 47505 जबकि आसिम राजा 36440 वोट मिले हैं.
रामपुर में बड़ा उलटफेर हो गया है. 23वें राउंड तक की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना सपा के आसिम राजा से 8571 वोटों से आगे हो गए हैं. आकाश को 42,278 जबकि आसिम राजा 33707 वोट मिले हैं.
यूपी उपचुनाव की काउंटिंग के बीच सियासी गलियारों की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि शिवपाल यादव की प्रसपा का सपा में विलय हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने अपने हाथ से समाजवादी पार्टी का झंडा शिवपाल यादव को थमाया. शिवपाल की गाड़ी पर अब सपा का झंडा लग गया है. सपा-प्रसपा के सैकड़ों समर्थकों ने इसपर खूब तालियां बजाईं.
18वें राउंड के बाद आरएलडी के मदन भैया को 65186 जबकि बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 51733 वोट मिले हैं. मदन भैया 13453 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रामपुर में 17वें राउंड तक का अपडेट. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को मिले 26274 वोट. सपा प्रत्याशी आसिम राजा को मिले 30241 वोट. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 3967 वोटों से आगे.
रामपुर में 17वें राउंड तक का अपडेट. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को मिले 19639 वोट. सपा प्रत्याशी आसिम राजा को मिले 27266 वोट. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 7627 वोटों से आगे.
मैनपुरी उपचुनाव के रुझानों को देख शिवपाल ने ट्वीट कर कहा, “यह जीत नेताजी के आशीर्वाद और आदर्श की है.”
रामपुर में काउंटिंग के बीच सपा ने ट्वीट कर कहा, “रामपुर में प्रशासन की तिकड़मबाजी फिर शुरू, सुचना मिल रही है कि मतगणना स्थल पर मीडिया को जानकारी देना बंद कर दिया गया है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतगणना हो सुनिश्चित.”
मैनपुरी में डिंपल यादव की बड़ी बढ़त के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर!’
आरएलडी के मदन भैया को 3811 वोट, बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 2418 वोट. 10वें राउंड के बाद 9925 वोटों से आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया आगे.
रामपुर में 12वें राउंड तक का अपडेट. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को मिले 14,476 वोट. सपा प्रत्याशी आसिम राजा को मिले 19213 वोट. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 4,737 वोटों से आगे.
रामपुर में 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 3496 वोटों से आगे चल रहे हैं.
काउंटिंग के बीच शिवपाल ने ट्वीट कर कहा, “मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिंपल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.
बता दें कि खतौली में 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद रालोद के मदन भैया 7693 वोटों से भाजपा की राजकुमारी सैनी से आगे चल रहे हैं. इस राउंड में बीजेपी 791 से आगे आई है.
रामपुर में 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 5,206 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बता दें कि खतौली में 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद रालोद के मदन भैया 8484 वोटों से भाजपा की राजकुमारी सैनी से आगे चल रहे हैं. इस राउंड में बीजेपी 372 से आगे आई है.
रामपुर में छठे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 5,119 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रामपुर में छठे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 4544 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रामपुर में 5वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 3966 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, जसवंतनगर में 16वें राउंड की कॉउंटिंग के बाद डिंपल यादव 42043 वोटों से रघुराज शाक्य से आगे चल रही हैं.
आपको बता दें कि खतौली में रालोद के मदन भैया भाजपा की राजकुमारी सैनी से 6025 वोटों से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को 15395 जबकि राजकुमारी सैनी को 9370 वोट मिले हैं.
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 3948 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम राजा को 7778 जबकि आकाश सक्सेना को 3948 वोट मिले हैं.
जसवंतनगर में 13वें राउंड की काउंटिंग के बाद डिंपल यादव 29103 वोटों से रघुराज शाक्य से आगे चल रही हैं. डिंपल को 55471 जबकि शाक्य को यहां 26368 वोट मिले हैं.
तीसरे राउंड के बाद खतौली से गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया 4883 वोटों से भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी से आगे चल रहे हैं.
तीसरे राउंड के बाद सपा उम्मीदवार आसिम रजा आगे चल रहे हैं. वह भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना से 3224 वोट से आगे चल रहे हैं.
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल यादव लगातार आगे चल रही हैं. 24429 मतों से डिंपल, भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य से आगे चल रही हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार, खतौली में रालोद-सपा गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया 4030 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मिली तजा जानकारी के अनुसार, रामपुर में सपा के आसाम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 1360 वोट से आगे चल रहे हैं.
छठे राउंड की काउंटिंग के बाद जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल यादव अब रघुराज शाक्य से और आगे हो गई हैं. डिंपल को 27862, जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 10932 वोट मिले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव काउंटिंग में जितने वोटों की गिनती हुई है, उसमें 72% वोट से डिंपल को मिले हैं.
आपको बता दें कि जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव अब 15107 मतों से आगे हो गई हैं.
जसवंतनगर के चौथे राउंड की काउंटिंग में डिंपल यादव अब 12638 मतों से आगे हो गई हैं. डिंपल को 19864 जबकि शाक्य को 7226 वोट मिले हैं.
मैनपुरी सदर में भी शुरूआती रुझान में डिंपल यादव, रघुराज शाक्य से आगे चल रही हैं. डिंपल को अब तक 3512 जबकि शाक्य को 1956 वोट मिले हैं.
जसवंतनगर विधानसभा से अब डिंपल यादव 10370 मतों से आगे हो गई हैं. डिंपल यादव को 15134 जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 4764 वोट मिले हैं.
मपुर उपचुनाव: पहले राउंड की काउंटिंग में पहले सपा के आसिम राजा भाजपा के आकाश सक्सेना से आगे चल रहे हैं. आसिम राज को 1148 जबकि आकाश सक्सेना को 1275 वोट मिले हैं.
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, खतौली उपचुनाव के पहले राउंड में रालोद प्रत्याशी मदन भैया आगे चल रहे हैं. मदन भैया को 3803 जबकि भाजपा की राजकुमारी सैनी को 2416 वोट मिले हैं.
आपको बता दें कि जसवंतनगर विधानसभा से सपा की डिंपल यादव 5536 मतों से आगे चल रही हैं. जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल को अब तक 8952 जबकि रघुराज शाक्य को 3416 वोट मिले हैं.
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल यादव 1783 मतों से आगे हैं. जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल को अब तक 3879 जबकि रघुराज शाक्य को 2096 वोट मिले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर में पोस्ट बैलेट में बीजेपी आगे दिखाई दे रही है.
आपको बता दें कि जसवंतनगर विधानसभा से पहले राउंड में डिंपल यादव 1400 मतों से आगे हैं.
इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार और जून के उपचुनावों में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा से मिली शिकस्त के बाद मैनपुरी में जीत अखिलेश यादव को कुछ सांत्वना प्रदान कर सकती है.
बता दें कि रुझान आने से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, “आज यूपी के उप चुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे!”
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले रुझान लगभग 8:30 बजे तक आ सकते हैं.
आपको बता दें कि उपचुनावों के नतीजों से केंद्र या राज्य सरकारों पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि सत्तारूढ़ दलों के पास पर्याप्त बहुमत है.
ADVERTISEMENT