महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस की तरह BJP भी गंभीर नहीं: मायावती

यूपी तक

• 10:02 AM • 22 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा महिला वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिशों में दिख…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा महिला वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिशों में दिख रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने महिलाओं की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

मायावती ने 22 दिसंबर को ट्वीट कर कहा है, ”देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है, लेकिन वे अभी भी काफी अधिकारों से वंचित हैं, जबकि उन्हें कानूनी अधिकार देकर सशक्त बनाने हेतु परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का काफी योगदान रहा है और अब बीएसपी उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलने वाली पार्टी है.”

इसके आगे बीएसपी चीफ ने कहा है, ”हालांकि कांग्रेस और बीजेपी आदि की महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति लगभग एक जैसी ही धारणा है और इनका रवैया ज्यादातर दिखावटी ही होता है, जबकि बीएसपी सरकार में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक आत्मनिर्भरता हेतु काफी प्रयास किए, जिन्हीं को अब विरोधी पार्टियां भुना रही हैं.”

मायावती ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस की तरह बीजेपी भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, ”लोकसभा और विधानसभाओं में उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मामला वर्षों से लंबित पड़ा होना इसका जीता-जागता प्रमाण है और इनका यह आरक्षण जरूर लागू होना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.”

गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास: इस बार मायावती ने जताया दावा, अपनी सरकार की याद दिलाई

    follow whatsapp