‘मायावती बनेंगी अगली प्रधानमंत्री’ BSP चीफ को लेकर ये भविष्यवाणी किसने की?

आशीष श्रीवास्तव

20 Jan 2024 (अपडेटेड: 20 Jan 2024, 12:11 PM)

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा एक्टिव मोड में आ गई है. मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.

Mayawati BSP

Mayawati BSP

follow google news

Mayawati News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक्टिव मोड में आ गई है. आपको बता दें कि शनिवार को बसपा चीफ मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. आगामी लोकसभा चुनाव कैसे लड़ना है, इसे लेकर मायावती ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए. मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, मीटिंग खत्म होने के बाद यूपी Tak ने बसपा के यूपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने यह दावा किया कि मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी.

यह भी पढ़ें...

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा, “हम अब उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कैडर कैंप का आयोजन कर रहे हैं. हम लोकसभा लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को जोड़ रहे हैं.” वहीं, पाल ने यह भी बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए उन्हीं लोगों को उम्मीदवार बनाएगी, जिनकी छवि साफ होगी.

विश्वनाथ पाल ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी 80 में से 60 से 65 सीटों पर जीत हासिल करेगी. मालूम हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने एक भी सीट नहीं जीती थी. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में उसका सपा के साथ गठबंधन हुआ और पार्टी ने 10 सीटों पर फतह हासिल की. मगर, 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव मायावती के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस चुनाव में बसपा ने 403 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक ही सीट जीती थी.

मैं आखिरी सांस तक राजनीति में सक्रिय रहूंगी: मायावती

गौरतलब है कि 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा ने चीफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था, “मैं आखिर सांस तक राजनीति में सक्रिय रहूंगी. मेरे एकमात्र उत्तराधिकारी आकाश आनंद ही हैं, जिनका ऐलान हो चुका है.”

इस दौरान मायावती ने ये भी कहा कि अगर 2007  की तरह निष्पक्ष चुनाव होगा, तो हम अकेले ही लड़कर बेहतर नतीजा लाएंगे. यूपी विधानसभा चुनाव में हम अकेले लड़कर भी सरकार बना चुके हैं. ऐसे में हम अकेले लोकसभा चुनाव लड़कर अच्छे नतीजे ला सकते हैं.

    follow whatsapp