बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की तरफ से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देने के ऐलान ने पूर्वांचल की सियासी तपिश को बढ़ा दिया है. दूसरे सियासी दल इस मामले में अपने-अपने हिसाब से रोटियां सेंक रहे हैं. पहले असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने मुख्तार अंसारी को टिकट का ऑफर दिया, तो अब सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर ने बाहुबली विधायक को अपने पाले में लेने का प्रयास किया है. यूपी तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने आगामी चुनावों में ओवैसी और कांग्रेस को लेकर भी बड़े संकेत दिए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी तक के साथ बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से मुख्तार अंसारी को ऑफर है. वह जहां से चाहें वहां से चुनाव लड़ लें. राजभर ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने कभी मुख्तार को गरीबों का मसीहा कहा था और आज उन्हें भू-माफिया कह रही हैं. तो जब तक जरूरत थी तब तक वह मसीहा थे और आज ये भू-माफिया हो गए.’
ओवैसी-कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा : एक्सक्लूसिव बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने यूपी चुनाव में एक अलग तरह के सियासी गठजोड़ की संभावनाओं के संकेत भी दे दिए हैं. राजभर ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस के साथ भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे भागीदारी मोर्चे का साथ कांग्रेस देगी, तो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं. असदुद्दीन ओवैसी को यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन से कोई गुरेज नहीं. जब हमारा मोर्चा बन रहा था तभी ओवैसी जी ने कहा था कि बीजेपी को छोड़कर वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन को तैयार हैं.’
‘बीजेपी के साथ किसी कीमत पर नहीं जाएंगे’
ओम प्रकाश राजभर ने फिर एक बार दोहराया है कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. पिछले दिनों यूपी के दौरे पर आए AIMIM चीफ ओवैसी पर बाराबंकी में हुए मुकदमों को भी उन्होंने कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि ओवैसी पर सांप्रदायिक राजनीति के आरोप गलत हैं. वह अपनी कौम को एकजुट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT