ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर खूब कसा तंज, CM योगी के लिए बदल गए सुर

विनय कुमार सिंह

• 10:43 AM • 28 Nov 2022

मुलायम सिंह यादव नेताजी (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों को लेकर सियासत गरम…

UPTAK
follow google news

मुलायम सिंह यादव नेताजी (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) आमने-सामने हैं. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान ओपी राजभर ने यह भी बताया कि वह मैनपुरी उपचुनावों में किस पार्टी के साथ हैं.

यह भी पढ़ें...

गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर कहा कि, हमारे लोग वहां स्वतंत्र हैं. वह जिसको चाहे उस पार्टी को अपना समर्थन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि, मैनपुरी उपचुनाव में हमारी पार्टी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया था वरना हमारी जनसभा में हजारों की भीड़ थी और लोग खुद अपना पैसा खर्च करके हमारी जनसभाओं में आ रहे थे, लेकिन अब हमारी पार्टी के लोग मैनपुरी में स्वतंत्र हैं.

अखिलेश यादव हैं अपरिपक्व राजनीतिज्ञ

2022 विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ रहे ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने अखिलेश यादव को अपरिपक्व राजनीतिज्ञ बताया और कहा कि अखिलेश यादव की राजनीतिज्ञ अपरिपक्व के चलते ही साल 2022 विधानसभा चुनावों में हमारा गठबंधन हार गया.

हम पर क्यों उठे उंगली

बार-बार दल बदलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, मायावती, अखिलेश यादव समेत कई राजनीतिक दल जब गठबंधन करते हैं तो उनके ऊपर उंगली नहीं उठती लेकिन जब हम गठबंधन करे या उसमें बदलाव करें तो हम पर ऊंगली उठ जाती हैं.

योगी कर रहे सपा के गुंडो पर कार्रवाई

ओमप्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बहुत मेहनत कर रहे हैं. वह सपा के गुंडों और बदमाशों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.

अनिल राजभर हैं राजनीति बच्चा

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने अनिल राजभर को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने अनिल राजभर को साइकिल चोर की संज्ञा देते हुए उन्होंने राजनीति रूप से बच्चा बताया और कहा कि वह भी दलबदलू हैं. आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर और योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर के बीच अक्सर तीखी बयानबाजी चलती रहती है.

इस दौरान उन्होंने मऊ विधायक अब्बास अंसारी को लेकर कहा कि, अब्बास अंसारी को तब तक अपराधी नहीं कहा जा सकता है जब तक की कोर्ट उन्हें सजा ना सुना दें. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे कुल 12 प्रत्याशी थे जिन्हें उनकी पार्टी के सिंबल पर अखिलेश यादव ने लड़वाया था. इस दौरान उन्होंने जौनपर, बलिया आदि कई जगहों के सपा नेताओं का नाम भी गिनाया.

मऊ: ओपी राजभर ने खुद को क्यों बताया दो मुंहा सांप? अब्बास अंसारी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

    follow whatsapp