अखिलेश के इलाके से उठाकर बनाया प्रदेश अध्यक्ष, अब छड़ी नहीं रही राजभर की पार्टी की निशान!

यूपी तक

• 05:12 PM • 12 Aug 2024

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने पार्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

op rajbhar

op rajbhar

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने पार्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी सुभासपा का चुनाव चिन्ह बदल दिया है. सुभासपा ने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी से हटाकर अब चाभी कर दिया है. वहीं पार्टी ने करहल मैनपुरी निवासी प्रेमचंद कश्यप को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष  बनाया है. 

यह भी पढ़ें...

ये बने प्रदेश अध्यक्ष

इस बार में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि, 'उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बाटा गया है, जिसमें 4 मंडल अध्यक्ष होंगे और 1 प्रदेश अध्यक्ष होगा. हमने लगातार 1 महीने तक सदस्यता अभियान चलाया जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आज हम लोग अपनी पार्टी का चिन्ह छड़ी से हटा कर चाभी को बनाने जा रहे हैं, जो वंचित गरीब शोषित लोगों के लिए ताले की चाभी बनेगा.'

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को उत्तर प्रदेश में तगड़ा झटका लग था. भाजपा की सहयोगी पार्टी में से एक सुभासपा को भी लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.  घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में ओम प्रकाश राजभर के बेटे डॉ अरविंद राजभर को सपा के राजीव राय से करारी हार मिली थी. वहीं चुनाव नतीजों के बाद सुभासपा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को हार की वजहों में शामिल किया था. 

चुनाव में हार की वजहों में शामिल था चिन्ह

अरविंद राजभर का चुनाव चिन्ह छड़ी था, जो ईवीएम में ऊपर से तीसरे नंबर पर था. घोसी सीट से ही मूलनिवास समाज पार्टी की प्रत्याशी लीलावती राजभर भी मैदान में थीं और चुनाव आयोग ने लीलावती को ‘हॉकी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया था. सुभासपा का मानना था कि उनका वोट गफलत में लीलावती को मिला. ‘छड़ी’ और ‘ हॉकी’ मिलते जुलते चुनाव चिन्ह थे. इसलिए सुभासपा के वोटर गलती से ऊपर से तीसरे नंबर पर छड़ी का बटन दबाने के बजाए नीचे से तीसरे नंबर के हॉकी के बटन का दबा आए.
 

    follow whatsapp