उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रही हैं. अब उन्होंने हाथरस केस का जिक्र कर योगी सरकार पर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने 14 सितंबर को ट्वीट कर कहा है, ”आज से एक साल पहले हाथरस में बलात्कार की भयावह घटना घटी थी और यूपी सरकार ने परिवार को न्याय और सुरक्षा देने की बजाय धमकियां दी थीं और उनसे बेटी के ससम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था.”
प्रियंका ने अगले ट्वीट में आरोप लगाया है, ”सरकार के अधिकारियों और बीजेपी के नेताओं ने बयान देकर “बलात्कार” न होने जैसी बातें कही थीं और पूरी सरकारी मशीनरी की ऊर्जा पीड़िता का चरित्र हनन करने में खर्च की गई थी.”
इसके अलावा प्रियंका ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इतना खराब रुख रखने वाली सरकार के मुखिया से आप संवेदनशीलता की आस रख भी कैसे सकते हैं.
प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं और वह कह चुके हैं कि “महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए.”
क्या यूपी में CM कैंडिडेट बनेंगी प्रियंका गांधी? सलमान खुर्शीद बोले- हमारा सिर्फ एक चेहरा
ADVERTISEMENT