कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिवाली के मौके पर रंगोली बनाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
इस पोस्ट के साथ प्रियंका गांधी ने लिखा है, ”रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं. दीयों का उजाला आपके जीवन को सुख, समृद्धि एवं खुशियों की रोशनी से भर दे. आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. वह अलग-अलग मुद्दे उठाकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भी लगातार निशाने पर ले रही हैं.
हाल ही में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि प्रदेश में पार्टी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के प्रियंका गांधी की देख-रेख में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह अनुमान लगाने से इनकार किया कि पार्टी ने कितनी सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती पर बोलीं प्रियंका- ‘ये दिल से नहीं, डर से निकला फैसला है’
ADVERTISEMENT